ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के कमला राजा अस्पताल में मंगलवार को आॅक्सीजन खत्म होने से तीन मरीजों की मौत हो गई। जहां अस्पताल प्रबंधन घटना में दो मरीजों की मौत बता रहा है, वहीं कांग्रेस निधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि 10 लोगों की मौत हुई है। सोमवार शाम को ही ग्वालियर कलेक्टर ने जिले में आॅक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था होने का दावा किया था।
कमला राजा अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित मेल वार्ड में सोमवार सुबह 9 बजे के करीब आॅक्सीजन खत्म हो गई। इसके बाद डॉक्टरों और परिजनों ने मरीजों को अंबू बैग से आॅक्सीजन देने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास विफल हो गए। कुछ ही देर में मरीजों की मौत होने लगी। मौतों पर गुस्साए परिजनों का आक्रोश देखकर डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गए। डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ जानते थे कि आॅक्सीजन खत्म हो गया है। घटना के कुछ देर बाद आॅक्सीजन टैंकर पहुंचा, लेकिन वहां मरीजों को आॅक्सीजन लगाने के लिए कोई डॉक्टर या स्टाफ नहीं था। मौतें से हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को स्थिति संभालने के लिए बुलाना पड़ा। अस्पताल में हंगामे और मौतों की सूचना मिलने पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार अस्पताल पहुंचे उन्होंने डॉक्टरों को बुलाने के लिए कई कॉल किए लेकिन उनका फोन उठाया नहीं गया।