ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के दबोह कस्बे में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दस लोगों के साथ शादी हुई है। यह शादी समारोह को जिला प्रशासन आदर्श शादी सम्मान देगा। वहीं, दूल्हा-दुल्हन को भिण्ड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने डिनर के लिए निमंत्रण भेजा है। कल संपन्न हुई यह शादी को भिण्ड जिले की पहली शादी बताई जा रही है जिसमें वर पक्ष और वधु पक्ष से पांच-पांच लोग शामिल हुए।

भिण्ड जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन शादी समारोह में कम लोगों के साथ आयोजित किए जाने की अपील की थी। बीते दिनों भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए बताया था कि भिण्ड जिले में दस लोगों के साथ शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन को पुलिस अधीक्षक के बंगले पर डिनर के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया था कि ऐसे दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार सहित डिनर करेंगे। इस दौरान सरकारी गाड़ी पायलट वाहन के साथ दूल्हा-दुल्हन को लेने व छोड़ने जाएगी। वहीं, भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने इस नवयुगल जोड़ी का सम्मान की पहल की है।

यह शादी समारोह भिण्ड जिले के दबोह कस्बे में मेडिकल संचालक रवि गुप्ता और उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी रौनक के साथ हुई है। यह शादी को संपन्न कराने के लिए कानुपर से रौनक अपने माता-पिता सहित चार लोगों से आई थी। यहां रवि के परिजन सहित कुल दस लोग ही शादी में शामिल हुए। दस लोगों के साथ आदर्श शादी किए जाने की जानकारी लहार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) आर ए प्रजापति को लगी। यह शादी प्रशासनिक अफसर की देख रेख में कराए जाने को लेकर तहसीलदार नवीन भारद्वाज की उपस्थित में संपन्न हुई।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को आदर्श शादी आयोजित होने के बाद नवयुगल जोड़ी को पुलिस अधीक्षक ने बंगले पर निमंत्रण के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निमंत्रण के लिए भेजे गए संदेश पर वर-वधु के परिजनों द्वारा कुल देवी-देवता पूजन कार्यक्रम आयोजित होने की बात कही। कुल देवी-देवता पूजन संस्कार के बाद ही वैदिक नियमानुसार वर-वधु किसी जगह भोजन आदि पर जा सकेंगे। इसलिए दो से तीन दिन बाद यह दूल्हा-दूल्हन भिण्ड पुलिस अधीक्षक के बंगले पर भोजन के लिए जाऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *