ग्वालियर। भिण्ड जिले की लहार थाना पुलिस ने एक स्कूली छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव कुए में फेंक देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को कल गिरतार कर लिया है। हत्या का आरोपी मृतक छात्र का फूफा है।
लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अवनीश बंसल ने आज यहां बताया कि लहार थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुरा निवासी कक्षा 7 में पढने वाला छात्र विक्रम दौहरे 13 वर्ष का 14 अगस्त को स्कूल से घर वापस आते समय अपहरण कर लिया गया और 15 अगस्त को उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम डिकौली के पास सडक के किनारे बने एक कुए से उसका शव बरामद किया गया। माधौगढ पुलिस ने शव कुए से निकाला और शव अज्ञात होने की वजह से लहार पुलिस को सूचना दी। लहार पुलिस ने शव देखा तो वह अपहृत छात्र विक्रम का शव था। पुलिस ने शव का परीक्षण कराके उसके परिजनों को सौंप देने के बाद जांच की।
एसडीओपी बंसल ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि मृतक छात्र के पिता कमलेश दौहरे का अपने जीजा कमलेश दिवाकर से अपनी साली के साथ अबैध संबंधों को लेकर आए दिन झगडा होता रहता था। हन संबंधों की वजह से उसने जीजा के घर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था जिससे वह अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पा रहा था। गुस्से में आकर कमलेश दिवाकर ने विक्रम का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम डिकौली के पास एक कुए में फेंक दिया।
पुलिस ने स्कूली छात्र की हत्या के आरोपी कमलेश दिवाकर को गिरतार कर लिया है।