ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर आज एक यात्री बस में आग लग जाने से बस में रखा यात्रियों को सारा सामान और बस जल गई। बस में सवार सभी 35 यात्री सकुशल बस से उतर आए।

ग्वालियर से भिंड के लिए रवाना हुई बस क्रमांक एमपी 30 पी 1017 ने नेशनल हाईवे 92 गोहद चैराहा थाना क्षेत्र में डांग पहाड़ के पास बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर खंती में गिरा इस दौरान बाइक का टैंक फटने से बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग की लपटों से घिर गई। इस दौरान सवारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

भिण्ड जिले के गोहद चैराहा थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि ग्वालियर से यात्रियों को लेकर भिण्ड आ रही बस क्रमांक एमपी 30 पी 1017 बस नेशनल हाईवे स्थित डांग पहाड़ के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार खंती में गिरा। इसी दौरान बस की चपेट में आई बाइक का टैंक फट गया और किसी तरह से शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी। चारों ओर से आग की लपटें निकल रही थी। इस दौरान बस स्टाफ ने जल्दी से सवारियों को बाहर निकलने के लिए कहा।

सवारियों ने अफरा-तफरी के माहौल के बीच बस से नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। इधर स्टाफ ने गोहद चैराहा थाना पुलिस को सूचना दी। बस में आगजनी की सूचना मिलते ही चैराहा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को भी बुलवा लिया गया। बस से उतरते में कई कई सवारियों का सामान छूट गया था, जो बस के साथ ही धू धू कर जल गया। फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने बस में लगी आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *