भोपाल। कोरोना संक्रमण की अनियंत्रित हो रही स्थिति ने हर आम-ओ-खास को परेशान कर रखा है। संक्रमण में कमी न होने की स्थिति में कोरोना कर्फ्यू की अवधि में भी विस्तार होता जा रहा है। इन सब हालातों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से एक और अपील की है। सीएम शिवराज ने कहा है कि आजकल कई बार यह देखा जा रहा है बडी संख्या में पॉजिटिव पेशेंट के साथ परिजन अस्पताल आते हैं, जो कि ठीक नहीं है। सीएम ने जनता से आग्रह करते हुए कहा है कि पॉजिटिव मरीज के साथ अस्पताल जाने से आप स्वयं भी संक्रमित हो जाते हैं आप खुद का भी नुकसान करते हैं। और आप संक्रमित हो जाते हैं तो फिर आप के परिजन की देखभाल कौन करेगा और इसलिए मैं निवेदन करना चाहता हूं कि किसी का परिजन के साथ आना आवश्यक है तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आए, ज्यादा संख्या में लोग बिल्कुल ना आए।आप अगर कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के वार्ड में अंदर जाएंगे तो आप खुद संक्रमित हो जाएंगे।

सीएम शिवराज की अपील : पॉजिटिव पेशेंट के साथ परिजन अस्पताल न जाएं, कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से करें पालन pic.twitter.com/MqqGLQNGCd — Peoples Samachar (@psamachar1) April 26, 2021

हमें संक्रमण बढ़ाने में नहीं रोकने में करना है योगदान
सीएम ने कहा कि मरीजों के अस्पताल छोड़ने के लिए जाने से संकट और बढ़ेगा। इस समय हमें संक्रमण बढ़ाने में योगदान नहीं करना है संक्रमण रोकने में योगदान करना है। हम हर संभव प्रयास व्यवस्थाएं बनाने में कर रहे हैं कई बार जब बड़ी संख्या में संक्रमित भाई-बहन आते हैं तो व्यवस्थाएं छोटी पड़ने लगती है। तकलीफ स्वभाविक है मेरा मन भी बहुत व्यथित होता है लेकिन इसके बावजूद हम पूरी ताकत से व्यवस्थाएं बनाने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *