रायपुर: बढ़ते करोना केसेज को लेकर रायपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब ये 5 मई तक रहेगा। सरकार की ओर से मंत्री रविंद्र चौबे ने ये ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को कलेक्टर इसे लेकर गाइडलाइल जारी करेंगे।
चूंकि लॉकडाउन बढ़ाने के साथ कुछ रियायतें भी होंगी। किराना दुकान, से लेकर बाजारों के खुलने के समय को लेकर कलेक्टर गाइडलाइन जारी करेंगे। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि दूसरे जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कलेक्टर फैसला करेंगे। गौरतलब है कि 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रायपुर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। कोरोना के अनियंत्रित हो रहे केसेज को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया था। ये लॉकडाउन 26 अप्रैल तक था। अब फिर से एक बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 5 मई कर दिया गया है।
कहा गया है कि सुबह 6 से 2 बजे तक सब्जी और किराना सामाल ठेलों पर बिकेंगे या होम डिलीवरी होगी। रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन जल्द ही लॉकडाउन बढ़ाने के बाद गाइडलाइन जारी करेंगे। ध्यान देने वाली बात है कि बीते 24 घंटे में राजधानी में 3215 नए मरीज मिले हैं। अकेले रायपुर शहर में एक ही दिन में 57 संक्रमितों की मौत हो गई है। हालांकि काफी लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।