नई दिल्ली ! केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और इसे राज्य में शांति भंग करने की पाकिस्तान की कोशिश करार दिया। गृहमंत्री ने राज्यसभा में बयान जारी करते हुए कहा, जम्मू के उधमपुर में बुधवार को बीएसएफ के काफिले पर दो आतंकवादियों ने हमला किया और 14 हमले में घायल हुए। राजनाथ ने कहा, दो में से एक आतंकवादी मारा गया और अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। शुरुआती जांच के बाद आकंतवादी ने अपना नाम नावेद उर्फ मोहम्मद उस्मान बताया और यह भी कि वह फैसलाबाद का रहने वाला है। संसद के ऊपरी सदन में मानसून सत्र की शुरुआत से ही लगातार चल रहे हंगामे के बीच गुरुवार को विपक्ष केंद्रीय गृहमंत्री का बयान सुनने को सदन राजी हुआ। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने उधमपुर में हुए आतंकवादी हमले को पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया। राजनाथ ने कहा कि आतंकवादियों के पास से मैगजीन के साथ एके-47 राइफल और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। ेराजनाथ ने कहा, यह हमला जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पार आतंकवादियों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश है।