ग्वालियर। भिण्ड जिले के मौ में चोरी के आरोपी को पकडकर उसका सार्वजनिक रुप से जुलूस निकालने पर पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश भडक गया और लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव किया। बेकावू भीड पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से भारी पुलिसबल बुलाया गया। इस घटना में दतिया जिले के सेंवढा से आए एसडीओपी व नगरनिरीक्षक की गाडी के कांच तोड दिए गए।
भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के मौ कस्वा निवासी जैकी यादव 22 वर्ष जो चोरी के मामले में फरार चल रहा था, कल मौ थाना पुलिस ने उसे उसके घर के पास से पकड लिया। जैकी को पकडकर जब पुलिस पैदल थाने आ रही थी तभी उसके परिजनों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते भीड एकत्रित हो गई और पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश भडक गया तभी भीड ने पुलिस पर पथराव कर दिया। बाद में भीड थाने पर पथराव करते हुए कब्जा करने की कोशिश करने लगी तो पुलिस ने बेकावू भीड को रोकने के लिए हवाई फायर किए और आश्रुगैस के गोले छोडे। स्थिति को बिगडते देख दतिया जिले के सेंवढा से एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह व नगरनिरीक्षक रामकिशन सिंह गुर्जर भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुचे तो भीड ने उन पर भी पथराव कर दिया जिससे पुलिस की गाडियों के कांच टूट गए। मौ कस्बे की स्थिति बेकावू देख मौ का पूरा बाजार दहशत के कारण बंद हो गया। बाद में भीड ने पुलिसबल के क्वार्टरों पर भी तोडफोड की उनके घर के बाहर लगे कूलर भी तोड दिए। मौ कस्बे में शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक पूरी तरह दहशत का माहौल रहा। मौ में उपद्रवी तत्व और पुलिस के अलावा सडकों पर कोई नजर नहीं आया। मौ कस्बा पूरी तरह पुलिस छावनी बना दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवान लगाए गए है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज यहां बताया कि स्थिति पूरी तरह काबू में है। जिन उपद्रवियों ने कल पथराव, तोडफोड की है उनकी पहचान की जा कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून की स्थिति बिगाडने वालों से सख्ती के साथ निबटा जायेगा। अभी एडीशनल एसपी मौके पर ही है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *