भोपाल। संस्कृति और जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना और विकास का लाभ पहुँचाकर उसके समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। श्री शर्मा आज रायसेन जिले के सिघौरी ;बाड़ीद्ध में एक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का अभिनन्दन किया। मुनिश्री चिन्मय सागर ने श्री शर्मा को सम्मान.पत्र एवं अपनी पुस्तकें भेंट कीं।
श्री शर्मा ने कहा कि चिन्मय सागर जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे समाजोत्थान के कार्यो में प्रदेश सरकार सभी प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होेंने कहा कि जिस तरह मुनिश्री जंगल में रहकर गाँवों के उत्थान तथा समाज के सभी वर्ग के कल्याण के बारे मंे सोचते हैंए ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए गांव के विकास की योजनाएं गांवो और चौपालों में ही बनाई जाएँ और उनका क्रियान्वयन भी गाँवो एवं पंचायतों द्वारा ही किया जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि मुनिश्री द्वारा नशा मुक्ति और जनजागृति के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उसके सार्थक परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। आमजन के लिए संतों के उपदेश नेताओं के भाषण या सरकार की बात से ज्यादा प्रभावशाली होते हैं। इसलिए लोग संतों और मुनियों के उपदेशों तथा उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हैं।
मुनिश्री चिन्मय सागर जी ने मंत्री श्री शर्मा को उनके द्वारा धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम के आरंभ में श्री शर्मा ने दीप जला कर चतुर्थ कालीन 1008 आदिनाथ भगवान तथा 108 आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण किया गया। इस अवसर पर चिन्मय सागर राष्ट्रीय ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रकाश मोदीए सुमनलता मोदीए राकेश जैनए सुरेन्द्र तिवारीए विशाल सिंह ठाकुरए बंटी पालीपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर श्रीमती छेदीबाई को सिलाई मशीन प्रदान की। उल्लेखनीय है कि चिन्मय सागर महाराज द्वारा अपने समाजोत्थान कार्यक्रम के अंतर्गत गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गांव में सिलाई केन्द्र स्थापित करने के उददेश्य से सिलाई मशीने वितरित की जा रही हैं और अनेक रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।