नयी दिल्ली ! याकूब मेमन मामले में बदलते घटनाक्रम के बीच रात ढाई बजे सुनवाई शुरू होने से पहले उच्चतम न्यायालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन भी शुरू हो गया।
मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन की फांसी कम से कम 14 दिन टलवाने उच्चतम न्यायालय पहुंचे वकीलों की याचिका की सुनवाई शुरू होने से पहले ही शीर्ष अदालत के बाहर गोलबंद हो चुके कुछ युवकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि ये प्रदर्शनकारी भगत सिंह क्रांति सेना के थे, जिन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘याकूब को फांसी दो’ के नारे लगाए। मध्य रात्रि में प्रदर्शन की आशंका को ध्यान में रखते हुए शीर्ष अदालत के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
प्रदर्शन कर रहे युवकों को पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया।