भोपाल ! बारिश की वजह से राजधानी में शनिवार को सैकड़ों बच्चे एआईपीएमटी की परीक्षा नहीं दे सके। परीक्षा केन्द्र पर पांच मिनट देरी से पहुंचने के कारण उन्हें एंट्री नहीं दी गई। परीक्षा देने से वंचित रह गए कई परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर ही रोने लगे। मामले की जानकारी मिलने के बाद कुछ अधिकारी वहां पहुंचे तो परिक्षार्थियों ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
एआईपीएमटी की परीक्षा 10 बजे से थी, परीक्षार्थियों को साढ़े नौ बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए कहा गया था। सीबीएसई ने पहले ही साफ कर दिया था कि साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी हालत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभिभावकों को पहले ही यातायात और अन्य समस्याओं का ध्यान रखने को कहा गया था। भोपाल सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश के कारण बाहर से आने वाले ही नहीं कई स्थानीय परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्रों तक नहीं पहुंच सके। परीक्षा केन्द्रों ने 9 बजकर 35 मिनट पर आने वाले परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया,जबकि परीक्षा 10 बजे से शुरू होना थी। भोपाल में लगभग डेढ़ दर्जन केन्द्र बनाए गए थे और हर केन्द्र पर कुछ परीक्षार्थी परीक्षा देने से रह गए। परीक्षा से वंचित रह गए कई परीक्षार्थी ऐसे थे, जिन्होंने इस साल हुई पहली परीक्षा दी थी। करियर खराब होने के डर से कई बच्चे डर गए और परीक्षा केन्द्र पर ही रोने लगे।
परीक्षा देने से रह गईं कंचन सूर्यवंशी ने बताया कि बारिश के कारण शहर की कई सडक़ों पर सुबह-सुबह ही पानी भरा गया था, इसलिए साकेत नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल केन्द्र पहुंचने में दस मिनट देर हो गईं। जब अंदर जाने लगी तो सुरक्षाकर्मी ने रोक लिया। काफी मिन्नतें करने के बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया। इसी तरह नरसिंहगढ़ से आईं तवज्जुम ने बताया कि वे खुद पीएमटी की कोचिंग क्लास भी चलाती हैं। वे भी साकेत नगर स्थित पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने आई थीं, लेकिन बारिश की वजह से वे दस मिनट देरी से पहुंचीं। वहीं भदभदा से साकेत नगर परीक्षा देने आईं अंकिता ने बताया कि हबीबगंज अंडरब्रिज पर पानी भरा था। हमें घूमकर आना पड़ा। इस कारण पांच देर हो गई यहां आए तो अंदर नहीं जाने दिया गया।