भोपाल ! राजधानी में झमाझम बारिश से कई नाले उफान पर हैं। इस दौरान नवीन नगर में एक 16 साल का किशोर नाले में बह गया। ऐशबाग थाने के अंतर्गत आने वाला नवीन नगर नाला भी उफान पर था। इस दौरान किशोर कचरा बीनते-बीनते फिसलकर नाले में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। बच्चे की तलाश जारी है। मौके पर पहुंचे विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि उन्होंने बच्चे को ढूंढने के लिए नगर निगम से संपर्क धानपुर तक बच्चे को खोजने के लिए कहा है।