जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ववत पालन करें अन्यथा सरकार को पहले की तरह सख्ती बरतनी पड़ेगी। गहलोत ने कहा कि मार्च की शुरुआत से प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले महीने प्रतिदिन सौ से भी कम मामले सामने आने लगे थे लेकिन अब यह संख्या प्रतिदिन दो सौ से अधिक पहुंच गई है। 

ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ववत पालन करें अन्यथा सरकार को पूर्व की तरह सख्ती बरतनी पड़ेगी। चिकित्सा विभाग के आज शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार हालांकि रविवार को राज्य में दो दर्जन से अधिक जिलों में 176 नये मामले सामने आए जबकि शनिवार को करीब दो दर्जन जिलों में 233 नये मामले सामने आये थे। 

रविवार को सर्वाधिक 29 मामले डूंगरपुर में ही सामने आए जबकि जयपुर में 24, उदयपुर में 19, जोधपुर में 17, कोटा में 14, भीलवाड़ा में 12, झालावाड़ में 11 एवं राजसमंद में दस नये मामले सामने आए। रविवार को नये मामलों में कमी तो आई लेकिन ये प्रदेश के 25 जलिों में सामने आए। इससे पहले शनिवार को नये मामलों में सर्वाधिक डूंगरपुर में 58 नये मामले सामने आये। जिससे डूंगरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5235 पहुंच गई थी। 

इसी तरह शनिवार को जयपुर में 38, जोधपुर में 25, उदयपुर में 23, कोटा में 13 एवं राजसमंद में 12 नये मामले सामने आये। राज्य के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में नये मामलों में किसी भी जिले में इनका आंकड़ा दस तक नहीं पहुंच पाया था। लेकिन नये मामले सामने आये हैं। नये मामलें डूंगरपुर एवं उदयपुर, जोधपुर तथा जयपुर जिलों में ज्यादा सामने आ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 64 लाख 10 हजार 889 लोगों के नमूने लेकर कोरोना जांच की गई जिनमें तीन लाख 21 हजार 532 कोरोना पॉजीटिव पाये गये जबकि अब तक तीन लाख 16 हजार 988 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से अब तक 2789 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *