ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले में बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपराधियों की धरपकड के लिए एक अभियान चलाया। बदमाशों के खिलाफ छेडी गई मुहिम के कारण पुलिस ने मात्र 25 दिन में 83 इनामी बदमाशों को हिरासत में लिया है। जबकि वर्ष 2014 के 365 दिन में 87 अपराधी ही पकडे गए थे। पुलिस को यह अपने आप में एक रिकार्ड सफलता है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है और पुलिस हरहाल में इसे निभाएगी। भिण्ड में 3 जून से से 27 जून तक इनामी 83 बदमाशों को पकड कर जेल भेजा गया है। बदमाशों के खिलाफ यह अभियान बराबर जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि शराब पीकर उत्पात मचाने वाले पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर लाइन रखा जाएगा। ऐसे शराबी पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की छवि आम लोगों में काफी खराब हो रही है। ऐसे शराबी पुलिसकर्मियों को पहले हिदायत दी जाएगी फिर भी उनमें सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के अलावा थानों से हटाया जाकर लाइन में रखा जाएगा।