नई दिल्ली। भारत की सड़क पर दौड़ने वाली हर कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स अनिवार्य कर दिए गए हैं। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राजपत्र में इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यदि किसी भी कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स नहीं मिले तो उसका चालान काटा जाएगा। इसके बाद भी कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स नहीं लगवाए गए तो कार को सड़क पर चलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर अनिवार्य किए गए हैं डुअल फ्रंट एयरबैग्स

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि एयरबैग के अनिवार्य प्रावधान के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘वाहनों में आगे ड्राइवर की सीट के साथ बैठने वाले को-पैसेंजर यात्रियों के लिए एयरबैग को अनिवार्य करने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। मंत्रालय का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है। उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा पर समिति ने इसके बारे में सुझाव दिया था।

पुरानी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग्स लगवाने के लिए 31 अगस्त तक की मोहलत

नए नियमों के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि 01 अप्रैल, 2021 के पहले दिन या उसके बाद निर्मित नए वाहनों में आगे की दोनों सीटों के लिए एयरबैग जरूरी होगा। वहीं पुराने वाहनों के संदर्भ में मंत्रालय ने कहा है कि 31 अगस्त, 2021 से नई गाड़ियों के मौजूदा मॉडलों में भी आगे की ड्राइवर की सीट के अलावा को-पैसेंजर के लिए एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा। सरकार का कहना है कि 31 अगस्त के बाद अगर कोई कार सड़क पर बिना एयरबैग के चलते मिलेगी, तो उसका चालान काटा जाएगा। सरकार के इस कदम से दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

डुअल फ्रंट एयरबैग्स के कारण नई कारों की कीमतों में वृद्धि होगी

सरकार का कहना है कि ये एयरबैग्स ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 145 के मानकों को अनुरूप होने चाहिए, जिन्हें ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स एक्ट 2016 के तहत  अधिसूचित किया गया है। फिलहाल कंपनियां केवल टॉप वैरियंट्स में ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स का फीचर देती हैं। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद कार निर्माता कंपनियां कारों की कीमतों में 5000 से 7000 रुपये तक का इजाफा कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *