भोपाल ! मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य (राज्यमंत्री का दर्जा) डा. गुलाब सिंह किरार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि किरार पर प्रकरण दर्ज होने के बाद प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने यह कार्रवाई की है। वहीं किरार को पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद से हटाने के संदर्भ में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सीबीआई ने मंगलवार को किरार व उनके बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद गुरुवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने ऐलान किया था कि किरार अब पार्टी में नहीं रहेंगे। उसी के बाद किरार के निलंबन की कार्यवाही हुई है।