इंदौर। इंदौर जिले में शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर मनीष सिंह व डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिले के 28 आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। इनके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी अवैध वसूली, अवैध शराब बेचना, चाकूबाजी, गुंड़ागर्दी आदि अपराध पंजीबद्ध है।


कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें रोहित उर्फ रिंकू पिता राजू गौहर थाना तुकोगंज, सन्नी उर्फ हैप्पी पिता नरेन्द्र वर्मा थाना एरोड्रम, कुलदीप उर्फ भैया पिता देवनारायण बागड़ी थाना एमजी रोड़, चेतन पिता देवनारायण जीनवाल थाना परदेशीपुरा, आकाश पिता भगवानसिंह दुधाले थाना खजराना, जावेद पिता बाबूखां थाना बेटमा, हजारी लाल पिता छोगालाल सोलंकी थाना राऊ, संदीप उर्फ बायलर पिता दुर्गाप्रसाद गौड़ थाना सदर बाजार, शिवसुधीर अवस्थी पिता गौरीदत्त अवस्थी थाना तेजाजी नगर, इमरान उर्फ इम्मू पिता अकबर शाह थाना देपालपुर, सद्दाम पिता निसार खान थाना देपालपुर, राधाबाई पति चैनसिंह भामोर थाना आजाद नगर, भरत पिता गौविन्दनाथ चौहान थाना आजाद नगर, सुनील उर्फ सुनिया पिता रामचन्द्र थाना आजाद नगर, विशाल उर्फ बारिक पिता नरेन्द्र नायकवाड़े थाना मल्हारगंज, यश उर्फ फौजा पिता नारायण पटेल थाना मल्हारगंज, सद्दाम पिता अब्दुल करीम थाना मल्हारगंज तथा ललित पिता छगनलाल देवीकर थाना मल्हारगंज शामिल है।


इसी प्रकार थाना छत्रीपुरा के 10 आरोपी भारत पिता किशन, पिस्सू उर्फ विश्वास पिता नारायण, गब्बर उर्फ विनोद पिता गेंदालाल, श्याम पिता राजू महोबे, चंदन पिता शंकर, सलीम पिता मोहम्मद इशाक, सिकन्दर पिता वहीद अब्बासी, इरशाद उर्फ लम्बी पिता इकबाल मंसूरी, पारस पिता परेदशी तथा आनन्द उर्फ अन्ना पिता मनोहर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *