धार। धार जिले के बदनावर थाने को आज आईएसओ सर्टिफिकेट मिल गया। इसको पाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और थाना प्रभारी सीबी सिंह पिछले एक साल से लगातार मेहनत कर रहे थे। यह थाना जिले का पहला आईएसओ सर्टिफाइड थाना हो गया है।
आईएसओ सर्टिफिकेट दिए जाने के लिए होने वाले आयोजन में मुख्य रूप से उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, आईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह और एसपी आदित्य प्रताप सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। इन्होंने यहां के थाना प्रभारी सीबी सिंह को आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपा।
थाने को आईएसओ सर्टिफिकेट दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की गई। पहले थाना परिसर में इधर-उधर गाड़ियां, कबाड़ और गंदगी दिखाई देती थी। पुलिसकर्मियों और जनसहयोग से थाने का कायाकल्प करने का प्रयास शुरू हुआ। इस सब को धीरे-धीरे थाना परिसर से साफ किया गया। बैठक के लिए हाल एवं बगीचा तैयार किया। ग्राउंड में पैवर्स लगाए गए, यहां भी बैठने की व्यवस्था की गई। लोहे की जाली से थाने को कवर किया गया। आरओ वाटर कूलर, वॉशरूम आदि की व्यवस्था की गई। परिसर में रोशनी के लिए एलईडी लाइट लगाई गई। पौधों को आकर्षक शेप दिया गया। इसके साथ ही थाने के रिकॉर्ड को भी व्यवस्थित किया गया। आवेदन के लिए एक रजिस्टर भी तैयार किया गया, जिसके जरिए वे कभी भी थाने आकर अपने आवेदन का स्टेटस चैक कर सकते हैं।