इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सभासद के भाई जितेंद्र वर्मा और मोनू की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रशांत कुमार प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 10 बजे जितेंद्र वर्मा की उस समय गोली मारकर की हत्या कर दी गई थी जब वह मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पक्का तालाब और एसएसपी चौराहे के पास से मुख्य आरोपी बेटू चौधरी, इसरार और अनवार उर्फ रानू को उस समय गिरफ्तार किया जब वह कहीं भागने की फिराके में थे। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर ओर कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से बेटू चौधरी और जितेंद्र उर्फ मोनू वर्मा व उसके भाई पंकज वर्मा के बीच विवाद चल रहा था । इसी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया । हत्या से पूर्व एक घर मे शराब का भी हत्यारोपियों ने जमकर सेवन किया । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।