‘दिलबर’ और ‘हाय गर्मी’ जैसे गानों में जबर्दस्त डांस मूव्स दिखा चुकीं नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। आपबीती सुनाते-सुनाते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उनके मुताबिक, जब वे भारत आईं तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके साथ इतना बुरा बर्ताव होने वाला है। उन्होंने बताया कि न केवल यहां मुंह पर उनका मजाक उड़ाया गया। बल्कि उनका पासपोर्ट तक चुरा लिया गया था।
दुबई के यूट्यूबर से बातचीत में नोरा ने बताया, हम बहुत एक्साइटेड थे और हमारे पास अनुभव की कमी थी। जब मैं भारत पहुंची तो देखा कि यह वैसा बिल्कुल नहीं था, जैसा सोचा था। मैं सोच रही थी कि मुझे लिमोजीन गाड़ी में ले जाया जाएगा। सुइट में ठहराया जाएगा और मैं शानदार तरीके से आॅडिशन देने जाऊंगी। ऐसा कुछ नहीं था। यह मेरे चेहरे पर सबसे बड़ा तमाचा था। मजाक उड़ना, रिजेक्ट होना, दर्दनाक अनुभव, जिससे मैं गुजरी।
नोरा ने आगे बताया कि यहां आने के बाद उन्हें 8-9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा, जो बहुत शातिर थीं। उनका पासपोर्ट भी चुरा लिया गया था। वे कहती हैं, इतना सब होने के बावजूद मैं वापस नहीं लौटना चाहती थी। काश किसी ने मुझे पहले बताया होता कि वहां तुम्हें बुरे लोग मिलेंगे। वे तुम्हारा पासपोर्ट चुराने की कोशिश करेंगे, तुम्हे डिपोर्ट किया जाएगा, तुम कनाडा वापस जाओगे और लोग तुम पर हंसेंगे। तुम एक विकसित देश से विकासशील देश में कैसे जा सकते हो? तुम भारत जा रहो हो। तुम जंग लड़ने जा रहे हो, भाषा सीखो और तुम ऐसे लोगों से मिलने जा रहे हो, जो रास्ते में तुम पर हंसेंगे। वे तुम्हारे चेहरे पर हंसेंगे।
नोरा ने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें आॅडिशन के लिए बुलाया था और वह जानता था कि वे इंडियन नहीं हैं। उसने उन्हें हिंदी की लाइन दी और उन पर हंसने लगा। नोरा बताती हैं, “वे साथ-साथ हंसने लगे और एक-दूसरे को हाई फाइव देने लगे। मैं सोच रही थी कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? मेरे जाने का इंतजार कर लेते। कम से कम मेरे सामने पर तो यह मत करो।
नोरा ने 2019 मे एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे कनाडा से इंडिया आई थीं, तब उनके पास महज 5000 रुपए थे। बकौल नोरा, मैं सिर्फ 5000 रुपए लेकर इंडिया आई थी। हालांकि, मैं जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर सप्ताह मुझे 3000 रुपए मिलते थे। इस राशि में डेली रुटीन मैनेज करना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैंने सब कुछ स्मार्ट तरीके से मैनेज किया, ताकि सप्ताह के अंत पैसा खत्म न हो।
नोरा मूल रूप से मोरक्को, कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर : टाइगर्स आॅफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ भी शामिल है। फिल्म के आइटम नंबर ‘मनोहारी’ में वे नजर आई थीं। हालांकि, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी।
नोरा फतेही को आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में देखा गया था। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका थी। नोरा ने न केवल इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था, बल्कि फिल्म के गाने ‘हाय गर्मी’ में उनके जबरदस्त डांस ने भी खूब सराहना बटोरी थीं। वे अजय देवगन स्टारर ‘भुज : द प्राइड आॅफ इंडिया’ में भी दिखाई देंगी, जो अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।