मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से 8000 से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 4,900 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 4,902 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या गुरुवार को बढ़कर 64,260 तक पहुंच गयी।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 8,702 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,29,821 पहुंच गयी है। इससे पहले बुधवार को 8,807, मंगलवार को 6,318 नये मामले, सोमवार को 5,210 मामले, रविवार को 6,971 मामले, शनिवार को 6,281 नये मामले तथा शुक्रवार को 6,112 मामले सामने आये थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,744 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 20,12,367 हो गयी है तथा सबसे अधिक 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,993 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 94.48 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 2.45 प्रतिशत है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण इसकी चपेट में आने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *