भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां राज्य निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर नगरीय निकाय चुनाव का मतदान मतपत्रों से कराने का अनुरोध किया।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अगुआई में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हुए कहा है कि प्रदेश में जितने भी चुनाव ईवीएम मशीन से सम्पन्न हुए हैं, सभी में ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता रहा है और ईवीएम मशीन से चुनाव को लेकर हर बार मतदाताओं द्वारा शिकायतें की जाती रही हैं कि ईवीएम मशीन से जिस प्रत्याशी को मतदान किया जाता है वह उसे न जाकर अन्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हो जाता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इससे मतदाता को हमेशा संशय बना रहता है कि उनके द्वारा अपने पसन्दीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हुआ है या नही। ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस राज्य निर्वाचन आयोग से ईवीएम मशीन से मतदान की विश्वसनीयता पर संदेहास्पद होने का हवाला देते हुए जनवरी 2020 से लगातार मतपत्रों से चुनाव कराने का अनुरोध कर रही है। इसीलिए प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2021 का मतदान ईवीएम मशीन से सम्पन्न नहीं कराया जाये।
निर्वाचन आयोग को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के दौरान सिंह के साथ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया, पूर्वमंत्री राजकुमार पटेल, भोपाल शहर एवं जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और अरुण श्रीवास्तव, पूर्व महापौर विभा पटेल, राजकुमार सिंह, विजय सिरवैया और अनिल मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।