भोपाल। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य के सवा दो लाख करोड़ के बजट को मंजूरी देने बजट सत्र का आगाज सोमवार 22 फरवरी से होगा। बजट सत्र में विधायकों को आॅनलाइन सवाल पूछने की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन विधायकों ने इसमें कम रुचि दिखाई। आॅनलाइन की बजाय आॅफलाइन सवाल ज्यादा पूछे गए है। विधानसभा सचिवालय आॅनलाइन सवाल के लिए विधायकों को पांच बार ट्रेनिंग भी दे चुका है। फिर भी इस बार विधायकों ने आॅफलाइन 2898 सवाल पूछे है जबकि आॅनलाइन सवाल की संख्या केवल 2493 है।
बजट सत्र के दौरान बजट को मंजूरी देने के अलावा चौदह विधेयकों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बाद कुल सोलह अध्यादेश भी विधानसभा में पेश किए जाएंगे। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की ओर से 18 स्थगन प्रस्ताव भी इस बार लाए गए है। चालीस अशासकीय संकल्प भी विधानसभा में पेश किए जाएंगे। 157 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव अब तक सचिवालय पहुंच चुके है। शून्यकाल की 52 सूचनाएं इस बार आई है। कुल 11 याचिकाएं भी इस बार पेश की जाएंगी। नियम 130 के तहत एक सूचना विधानसभा में आई है।
सोमवार 22 फरवरी को सदन समवेत होते ही सबसे पहले अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगी।
कोरोना से बचाव के लिए सभी विधायकों के कोरोना परीक्षण की व्यवस्था विधानसभा परिसर में की गई है। विधायकों को फेस मास्क, फेस शील्ड और सेनेटाईजर भी प्रदाय किए जाएंगे। अन्य बीमारियों को लेकर भी विधायकों का परीक्षण रविवार को किया जा रहा है। सदन के भीतर इस बार भी सीमित प्रवेश रहेगा।