ग्वालियर । मुरार तहसील के अंतर्गत ग्राम रतवाई की वेशकीमती शासकीय भूमि आज एसडीएम पुष्पा पुशाम के नेतृत्व में मुक्त कराई गई। यह भूमि लगभग 8 करोड रूपये से भी ज्यादा की है और इस पर निजी महाविद्यालयों विक्रांत कालेज , बीआईटीएस व एलएनआईटी कालेज ने बाउंड्री वाल व बिल्डिंग बनाकर कब्जा कर रखा था। 

जानकारी के मुताबिक दबंग महिला एसडीएम पुष्पा पुशाम ने आज कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एंटी माफिया अभियान के तहत मुरार तहसील के ग्राम रतवाई की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 583/0.79 हेक्टेयर , 584 /2.08 हेक्टेयर एवं 596 /0.40 हेक्टेयर कुल किता 03 कुल रकवा 3.27 हेक्टेयर पर निर्मित निजी महाविद्यालयों (विक्रांत कालेज, बीआईटीएस व एलएनआईटी कालेज)द्वारा निर्मित बाउंन्ड्री वाल व बिल्डिंग बनाकर किये गये अतिक्रमण को तोडकर अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त कार्रवाई में एसडीएम मुरार पुष्पा पुशाम के साथ महेश सिंह कुशवाह नायब तहसीलदार, श्रीमती मधुलिका तोमर, नायब तहसीलदार बडागांव , थाना प्रभारी बिजौली सुश्री साधना सिंह राजस्व , पुलिस एवं मदाखलत दस्ता आदि उपस्थित था। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद था। उक्त कार्रवाई के क्रम में उपरोक्त तीनों कालेजों द्वारा बनाई गई बाउन्ड्रीवाल , एन्ट्री गेट व शासकीय भूमि पर निर्मित भवन के अंश भाग को तोडा गया एवं भविष्य में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है। ग्राम रतवाई की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 583/0.79 हेक्टेयर , 584 /2.08 हेक्टेयर एवं 596 /0.40 हेक्टेयर कुल किता 03 कुल रकवा 3.27 हेक्टेयर का बाजारू मूल्य आठ करोड है। एसडीएम पुष्पा पुशाम ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।

एंटी माफिया अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर प्रदीप तोमर के नेतृत्व में ग्राम बरा तिघरा रोड़ पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की गई। शासकीय भूमि पर लगभग 700 वर्गफुट पर बनाए गए मकान को राजस्व अमले द्वारा नगर निगम के मदाखलत दस्ते के माध्यम से हटाया गया।  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  प्रदीप तोमर ने बताया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले संजय जाटव पुत्र अतरसिंह जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी गोल पहाड़िया एवं प्रमोद जाटव पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी गाड़ी अड्डा सब्जीमंडी रामगढ़ डबरा द्वारा ग्राम बरा की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था। अतिक्रामक संजय जाटव एवं प्रमोद जाटव के विरूद्ध आबकारी एक्ट के कई प्रकरण पुलिस थानों में दर्ज हैं। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपए है।  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अपर तहसीलदार बहोड़ापुर  शिवदयाल जाटव, राजस्व निरीक्षक  संजय अगरैया, पटवारी आनंद कुमार बौद्ध, पुलिस एवं नगर निगम का स्टाफ उपस्थित था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *