सागर !  सागर स्थित जवाहर लाल नेहरू पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से लगे तालाब में सोमवार सुबह एक प्रशिक्षु महिला एसआई की लाश मिली है। प्रशिक्षु का नाम अनामिका कुशवाहा बताया जा रहा है, जो मुरैना की रहने वाली थी। अनामिका की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। अनामिका की सहेलियों की माने तो वह पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थी। इसलिए यह भी माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की होगी।
जानकारी के अनुसार अनामिका का फरवरी 2014 में व्यापमं भर्ती परीक्षा के माध्यम से एसआई के लिए चयन हुआ था। इसलिए अनामिका की मौत को इस आत्महत्या को व्यापमं घोटाले से भी जोडक़र देखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे के आस-पास अनामिका की लाश अकादमी से लगे तालाब में मिली। घटना की जानकारी लगते ही आईजी केपी खरे मौका मुआयना करने पहुंचे। आईजी के साथ डीआईजी श्री कुलश्रेष्ठ, एसपी सचिन अतुलकर, एएसपी पंकज पांडे भी थे। कोतवाली पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने अनामिका की सहेलियों से पूछताछ की, तो पता चला कि अनामिका पिछले कई दिनों से तनाव में थी। यह तनाव कि पारिवारिक था या कुछ और इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। सब लोग चिल्लाए, लेकिन वह नहीं रुकी अनामिका के साथ हॉस्टल में रहने वाली वर्षा धाकड़ के मुताबिक,’ मैं सुबह 4.30 बजे नहाने के बाद बालकनी में कपड़े सुखाने आई थी। हॉस्टल से सटी हुई किले की दीवार है और उसके पार करीब 40 फीट नीचे तालाब। मैंने देखा कि अनामिका बार-बार दीवार पर चढऩे की कोशिश कर रही है। मैं समझ गई कि वो तालाब में कूदने जा रही है। मैंने उसे चिल्ला-चिल्लाकर रोका। जब उसने मेरी आवाज अनसुनी की, तो मैंने हॉस्टल की दूसरी अन्य लड़कियों को बुलाया। सबने उसे चिल्लाकर रोकना चाहा। मैं उसे रोकने नीचे भागी। लॉन से होते हुए मैं उस तक पहुंची। मैंने उसका हाथ पकडऩे जा रही थी। मेरा और उसका हाथ जैसे ही टच हुआ, तभी उसने तालाब में छलांग लगा दी।’ वर्षा धाकड़ ने यह बयान रेंज के आईजी आईपी खरे को दिया है। अनामिका की एक अन्य सहेली मीना रघुवंशी के अनुसार,अनामिका और उसके पति के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। अनामिका ने मीना को बताया था कि, उसका पति कहता है कि, वो अब अच्छी नौकरी में चली गई है, इसलिए दोनों का रिश्ता आगे नहीं चल सकता।  अनामिका का पति झांसी (उप्र) में प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया, कि अनामिका की मौत की जांच की जा रही है। लेकिन उसकी मौत का संबंध व्यापमं से नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *