भोपाल। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कभी फटे कुर्ते की जेब से हाथ निकालते हैं तो कभी नो सीएए का गमछा गले में डाल लेते हैं। इस नो सीएए का जो नया मतलब जनता की ओर से सामने आया है वह नो कांग्रेस एलायंस एक्सपेक्टेबल के रूप में है। आने वाले समय में यही परिणाम आएगा। इसीलिए उन्होंने ऐसा गमछा पहना है। मीडिया से चर्चा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला करते हुए मिश्रा ने कहा कि हम दो हमारे दो उनके परिवार का ही बनाया हुआ नारा है जिसका पालन भी कर रहे हैं। हम दो का अर्थ है मां और बेटा तथा हमारे दो का अर्थ है दीदी और बहनोई। उन्होंने कहा कि देश विरोधी बयान और देश विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेसी बहुत जल्दी खड़े हो जाते हैं। यह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। छतरपुर जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि सीमावर्ती जिलों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि अन्य प्रदेशों से अवैध शराब न आए।