भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में श्री 1008 भगवान नमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पावई में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश आज प्रातः काल बैंड-बाजों के साथ हुआ।
अतिशय क्षेत्र पावई जैन मंदिर के नवनिर्माण हेतु पावई कमेटी गणाचार्य विराग सागर महाराज को श्रीफल चढाकर ससंघ को पावई लेकर आई जहां पर आज प्रातः काल शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन विधि विधान के साथ राजस्थान से आए प्रतिष्ठाचार्य महावीर जैन गीगंला ने विधान को भक्ति भाव के साथ सम्पन्न कराया।
13 फरवरी शनिवार को प्रातः काल 10 बजे अतिशय क्षेत्र पावई का भव्य मंदिर नवनिर्माण शिलान्यास कार्यक्रम बढ़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में भिण्ड से बडी संख्या में जैन समाज के लोग अपनी उपस्थित दर्ज कराकर धर्मलाभ लेंगे।
प्रमोद जैन सर्राफ (डब्बू) ने आज यहां बताया कि अतिशय क्षेत्र पावई जैन समाज के लोगों को ले जाने के लिए भिण्ड के इटावा रोड प्रट्रोल पंप पर बसों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। पावई में आने वाले लोगों के लिए नाश्ता व भोजन की व्यवस्था भी की गई है।