ग्वालियर। आधार कार्ड आम लोगों के बनने में काफी परेशानी आ रही है, लेकिन भिण्ड जिले के ऊमरी में एक संस्थान के सुपरवाइजर ने अपने कुत्ते का आधार कार्ड बनवा लिया। कुत्ते का नाम टॉमी सिंह पिता शेरु सिंह जन्म 26 नवम्बर 2009 जो मेल है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि ऊमरी निवासी साजन खान जो आई सेक्ट संस्थान में सुपरवाइजर है। यह संस्थान आधार कार्ड बनाती है। यहां लोग अपने आधार कार्ड बनवाने आते है तो उन्हे ंपरेशान किया जाता है। ऊमरी के ग्राम किटी निवासी अविलाख सिंह यादव ने शिकायत की थी कि वह एक माह से अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए संस्थान के चक्कर काट रहा है लेकिन उसका आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा जबकि संस्थान पशु पक्षियों के आधार कार्ड बना रहा है। अविलाख सिंह की शिकायत पर पुलिस ने संस्थान के सुपरवाइजर को पकडकर उसके पास से अपने कुत्ते का आधार कार्ड जप्त किया है। अब पुलिस साजन खान से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसे और कितने पशु पक्षियों के आधार कार्ड बनाए है।