भोपाल ! आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी भोपाल, होशंगाबाद व इंदौर में कुल 22 ठिकानों पर छापे मारे। ये छापे दो निजी अस्पताल, डेयरी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के प्रतिष्ठानों पर पड़े और देर शाम तक छापे की कार्रवाई जारी रही।
आज सुबह राजधानी भोपाल में मनोहर डेयरी, नर्मदा अस्पताल, शिवा कंस्ट्रक्शन ग्लोबल अस्पताल के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा के निशांत कॉलोनी 74 बंगला स्थित आवास व प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई। इसके साथ ही इंदौर व होशंगाबाद में भी आयकर विभाग के दलों ने कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आयकर के संदर्भ में मिली शिकायतों के आधार पर की गई। इस कार्रवाई के लिए विभाग ने 22 दल बनाए थे, जिन्होंने अपनी योजना के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दिया। आयकर विभाग के दलों को अपनी कार्रवाई में इन स्थानों से क्या हासिल हुआ है, इसका खुालासा नहीं हो पाया है। होशंगाबाद में दो स्थानों पर और इंदौर में इस कंपनी के तीन ठिकानों पर भी सुबह से लेकर रात तक आयकर अधिकारियों की कार्रवाई जारी रही।
सूत्र बताते हैं कि इंदौर में मनोहर डेयरी के संस्थानों पर भी आयकर की टीम पहुंची। महाराणा प्रताप नगर में आयकर की टीम ने मनोहर डेयरी संस्थान में सुबह पहुंचकर जैसे कार्रवाई शुरू की तो कर्मचारी हड़बड़ा गए। बाद में शटर बंद कर दिए गए और टीम के जाने के बाद भी मनोहर डेयरी में काफी समय काम नहीं हुआ। आयकर की टीम ने नर्मदा हॉस्पिटल के डॉ. राजेश शर्मा के अस्पताल व घर भी कार्रवाई की। साथ ही उनके होशंगाबाद स्थिति अस्पताल पर दस्तावेजों का निरीक्षण किया। शिवा कंस्ट्रक्शन ग्रुप पर भी आयकर टीम ने छापा मारा है। इसी तरह भोपाल के नोबल हॉस्पिटल पर भी आयकर की टीम ने कार्रवाई की है।