भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 193 नए मामले आने के साथ ही तीन नए मरीजों की मृत्यु हो गयी है। इसके साथ ही 190 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के साथ वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2041 रह गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में 13,489 नए सेंपल जांचे गए, जिसमें 193 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इन नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,56,591 तक पहुंच गयी। इसके साथ ही संक्रमण की दर 1.4 प्रतिशत रही। 190 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी से 2,50,727 मरीज मुक्त हो चुके हैं।
इसी प्रकार भोपाल, ग्वालियर और झाबुआ में एक-एक मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद अब तक 3823 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 2041 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पताल, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
कोरोना को लेकर टीकाकरण की आज दूसरे चरण की शुरूआत हुयी, जिसके तहत 37,235 नए लोगों को टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही 16 जनवरी से शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में कुल 3,77,006 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
बुलेटिन के अनुसार नए मरीजों में सबसे अधिक मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी। इसके साथ ही इंदौर में 19, जबलपुर में 29 सहित अन्य शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, शिवपुरी, विदिशा, सतना, बालाघाट, नीमच, कटनी, शाजापुर, सिवनी, गुना, भिंड, उमरिया, अलीराजपुर, मंडला, अशोक नगर, पन्ना, डिंडोरी, बुनहानपुर और आगरमालवा में नए मरीज नहीं मिले हैं।