भोपाल। तबादले के बाद भी पुलिस अधीक्षकों द्वारा कुछ आरक्षकों से लेकर निरीक्षकों तक को रिलीव नहीं करने पर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों को दो दिन के भीतर रिलीव कर सूचित किया जाए। पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि रिलीव होने के बाद ही फरवरी का वेतन दिया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय को पता चला है कि आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक के तबादला होने के बाद भी कुछ को पुलिस अधीक्षक रिलीव नहीं कर रहे हैं। जबकि यह तबादले पुलिस मुख्यालय द्वारा किए गए थे। कार्य मुक्त नहीं होने वाले आरक्षक से लेकर निरीक्षकों तक की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। ऐसे में प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय द्वारा  किए गए इन तबादलों का कोई औचित्य ही नहीं बचता। ऐसे में पुलिस अधीक्षकों की इस उदासीनता से डीजीपी ने नाराजगी जताई। उनकी नाराजगी के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को लिखा है कि आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक और निरीक्षक जिनके तबादले हो गए हैं और वे आज तक रिलीव नहीं हुए हैं,उन्हें दो दिन के भीतर रिलीव किया जाए।

साथ ही पूर्व में किए गए तबादलों पर यदि कार्यमुक्त कर दिया है तो भी पुलिस मुख्यालय को दो दिन के भीतर सूचित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *