भिण्ड। प्रदेश के वित्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी और वाणिज्यिककर मंत्री श्री राघव जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की अर्थ व्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान कर दाताओं का रहता है। इनके कर से प्राप्त राजस्व से ही देश में विकास कार्य और जनोपयोगी योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी राजस्व का उपयोग गरीबी को दूर करने में किया जाता है। उन्होंने कहा कि जितना अधिक राजस्व प्राप्त होगा, उतनी ही देश की अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार का मित्र है और यह सरकार के विकास की धुरी का काम करता है। उन्होंने कहा कि करदाताओं के मन में यह भाव होना चाहिए कि यह प्रदेश मेरा है और यहां की सड़के,स्कूल,सिंचाई संसाधन सब ठीक होना चाहिए और इनको ठीक करने में मेरा योगदान होना चाहिए। सब के मन में यह भी भाव होना चाहिए कि गरीबों का पेट भरने में मेरा भी योगदान होना चाहिए। इस तरह के भाव मन में आने से कर अदा करने में भी कोई भी करदाता पीछे नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति धन साथ नहीं ले जाता है, बल्कि उसके द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए दिए गए धन से उसकी कीर्ति में ही बढ़ोत्तरी होती है। वित्त मंत्री ने कहा कि कर अदा करने की बात का भाव व्यापारियों के मन में प्रबलता से आया है। फलस्वरूप पहले कर से जो राजस्व प्राप्त होता था, उससे अब पांच गुना अधिक राजस्व प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि खजाना भरा होना चाहिए और इसी से राज्य एवं राष्ट्र को ताकत मिलती है।

वित्त  मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों की कठिनाईयों के प्रति सजग है और जहां जरूरत पड़ी है राज्य सरकार ने व्यापारियों को कर में छूट प्रदान करके राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह सरकार कर दाताओं की मित्र सरकार है और सरकार ने करदाताओं के हित में अब तक नियमों में सौ संशोधन किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने दतरों में करदाताओं को सम्मान के साथ बिठाएं और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। वित्त मंत्री ने कहा कि करदाताओं के पैसे की बदौलत प्रदेश में ढेर सारी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं और इन योजनाओं के संचालन का न सिर्फ करदाताओं को श्रेय मिल रहा है, बल्कि उन्हें आम लोगों की दुआऐं भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह करदाताओं से प्राप्त राजस्व का ही परिणाम है कि आज हमारी विकास दर राष्ट्रीय विकास दर से ऊंची है।

वित्त  मंत्री ने भामाशाह सम्मान प्राप्त करने वाले व्यापारियों को बधाई दी और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अगला भामाशाह सम्मान समारोह ग्वालियर में आयोजित करने का आश्वासन दिया। वित्त मंत्री ने अधिकतम कर जमा करने वाले ग्वालियर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, भिण्ड, श्योपुरकला एवं मुरैना जिले के क्रमश तीन-तीन व्यवसाईयों को सम्मानित किया।

भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विधि विधायी तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार के प्रयासों की बदौलत म.प्र. में औद्योगिक क्रान्ति आई है और हम विकसित प्रदेश की श्रेणी में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री श्री मिश्रा ने यह बात आज यहां आयोजित हुए जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में कही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *