ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौनेरा में एक पत्नी ने अपने आशिक भानजे के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद किसी को शक न हो इसलिए उसका शव फांसी के फंदे पर लटका दिया। मालनपुर थाना पुलिस ने शव का मेडीकल परीक्षण कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। मेडीकल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि गला दबाकर उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने मामले की जांच की तो महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या उसके जेठ ने की है। पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच की तब हत्या का राज सामने आया और पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी भानजे को गिरतार कर लिया।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ग्राम नौनेरा निवासी कमलकिशोर जाटव का शव 6 अक्टूवर 2014 को घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला था। मृतक की पत्नी आरती ने बताया कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आई उसमें उसकी गला दबाकर मौत आने पर पुलिस ने मामले की जांच की तो उसकी पत्नी ने अपने जेठ बनवारी 35 वर्ष पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने मेरे पति की हत्या की है। पुलिस बनवारी को गिरतार करने पहंुची तो पुलिस को जांच में पता चला कि आरती के उसके पति के भानजे बारेलाल 23 वर्ष से अनैतिक संबंध थे। आरती के पति कमलकिशोर को भी इन दोनों के रिश्ते का पता चल जाने के कारण दोनों ने मिलकर कमलकिशोर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। मालनपुर थाना पुलिस ने कमलकिशोर की हत्या का मामला 9 माह के अंतराल के बाद सुलझा लिया और उसकी पत्नी आरती व भानजे बारेलाल को गिरतार कर लिया।
मृतक कमलकिशोर की पत्नी श्रीमती आरती व उसके प्रेमी बारेलाल ने पकडे जाने के बाद बताया कि 6 अक्टूवर 2014 को वह रात्रि को दोनों घर की छत पर सो रहे थे तभी कमलकिशोर छत पर आ गया उसने हम दोनों को साथ में सोते देख लिया तो वह हम दोनों को मारने की कोशिश करने लगा तभी हम दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और किसी को शक न हो उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। दोनों ने बताया कि हम जेल से जब भी बाहर आयेंगे शादी कर लेगें और अपना नया जीवन शुरु करेंगे।