ग्वालियर। भिण्ड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी प्रतिपाल सिंह परमार के 13 वर्षीय पुत्र चिन्टू की आज सुवह कुल्हाडी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक युवक का पिता गांव में ही एक हत्या के मामले में आरोपी था। उसी रंजिश को लेकर आज हत्या की बारदात को अंजाम दिया गया है।
ग्राम देवरी निवासी धीरेन्द्र सिंह की एक वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी। धीरेन्द्र की हत्या में प्रतिपाल सिंह आरोपी था, लेकिन दो माह पूर्व दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। आज प्रतिपाल सिंह परमार का पुत्र चिन्टू घर से कहीं जा रहा था तो उसका अपहरण कर लिया गया और कुछ ही देर में उसकी कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशाक भारद्वाज ने बताया कि दो पक्षों में चली आ रही रंजिश के कारण आज सुवह चिन्टू नामक युवक की हत्या की गई है। दबोह थाना पुलिस ने कौशलेन्द्र सिंह, भारत सिंह, राजपाल सिंह और राधवेन्द्र सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।