भोपाल। प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने और पुलिस अफसरों से लेकर कर्मियों तक के व्यवहार को कोमल करने के लिए अब इमोशल इंटेलिजेंस का सहारा प्रदेश की पुलिस लेने जा रही है। इसके लिए अपने अफसरों को इमोशनल इंटेलिजेंस के जरिए अपने व्यवहार को नियंत्रित करना, फरियादी को न्याय दिलाना और अपराधियों को सुधारने के गुर बताएंगे जाएंगे।

प्रदेश में पहली बार अब इमोशनल इंटेलिजेंस के गुर पुलिस अफसरों को सीखाये जाने की तैयारी की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) स्तर के अफसरों के लिए फरवरी में यह कोर्स होगा। जिसमें आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अफसर शामिल होंगे। इसके जरिए पुलिस अफसरों के व्यवहार को भी नियंत्रित करने के टिप्स दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार पीटीएस भौरी में यह कोर्स होने जा रहा है। इमोशलन इंटेलिजेंस के नाम से शुरू हो रहे इस ट्रैनिंग प्रोग्राम में यह बताया जाएगा कि पुलिस अपराधी और फरियादी को भावनात्मक रूप से समझे। यह कोर्स मुंबई के एक प्रायवेट इंस्टिट्यूट और प्रशिक्षक शाखा के सीनियर अफसरों के मिलकर तैयार किया है।

इसके जरिए पुलिस अफसरों को यह बताया जाएगा कि जनमानस, फरियादी, अपराधी की भावनाओं को समझा जाए। अपराधी की भावना को समझकर उसे भविष्य में अपराध करने से रोका जाए। पुलिस का मानना है कि कई बार अपराध भावनाओं में बह कर कर दिए जाते हैं, ऐसे में अपराधों पर अंकुश लगाने में भी भावना का अहम रोल हो सकता है। वहीं फरियादी की भावना को समझ कर उसे जल्द न्याय दिलाया जाए। श्

पुलिस अफसर और जवानों के व्यवहार को लेकर भी कई शिकायतें आती है। इन शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए इस कोर्स में यह भी बताया जाएगा कि कैसे पुलिस अफसर अपनी भावनाओं को नियंत्रित रख कर कानून व्यवस्था बेहतर करने में अपना काम दे सकते हैं। वहीं फरियादी के साथ ही भावनाओं को नियंत्रित रख कर उन्हें तत्काल सहायता दिलाने के प्रयास हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *