ग्वालियर। भिण्ड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के सोनी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मनकापुरा निवासी है और वह अपनी ससुराल आया था।
मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीके माहौर ने बताया कि मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मनकापुरा निवासी संदीप कुमार मौर्य 35 वर्ष 24 जून को वह अपनी ससुराल बमूरपुरा आया था। 25 जून की शाम को वह ससुराल से वापस अपने गांव के लिए निकल गया लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा उसका शव सोनी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर मिला। उसका कपउे से मुंह बंधा हुआ था तथा सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव का अंतिम परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।