यात्री बस डंपर से टकराई चार की मौत, सात घायल
भिण्ड। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर सडक के किनारे खडे डंपर में यात्री बस की टक्कर से बस में बैठे चार यात्रियों की मौत हो गई तथा सात यात्री घायल हो गए जिन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि यात्री बस एमपी 07 पी 0766 कल रात्रि को भिण्ड से ग्वालियर के लिए रवाना हुई कि भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर जैतपुरा गांव के पास सडक के किनारे खडे डंपर से टकरा गई जिससे सोनू कुशवाह 22 वर्ष, सेवानिवृत एसएलआर दिवाकर 65 वर्ष निवासीगण ग्वालियर, श्रीमती डिंपल 22 वर्ष निवासी भोपाल तथा एक अन्य युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में सात यात्री घायल हुए है जिन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है।