ग्वालियर। दतिया के सीतासागर तालाब में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को देर शाम मिली। रात्रि में दोनों बच्चों के शवों को निकाला जा सका।
दतिया के गंजी हनुमान जी मंदिर निवासी आदित्य गुर्जर 8 वर्ष, विपिन यादव 9 वर्ष घर से बिना बताए दोपहर में खेलते-खेलते सीतासागर तालाब में नहाने चले गए थे। शाम को जब दोनों बालक घर नहीं पहंचे तो उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन की। तालाब के किनारे बच्चों की चप्पल मिलने पर संदेह होने पर उनकी तालाब में तलाश की गई तो दोनों बच्चों के शव तालाब से बरामद किए गए।
मृतक आदित्य के परिजन कुंअरपुरा तथा विपिन के परिजन रमपुरा गांव से बच्चों को पढाने के लिए गांव से दतिया आए थे। दतिया के एसडीओपी आरसी भोज ने बताया दोनों बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए है।