भोपाल। मप्र के दमोह जिले में पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक रामबाई राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल हो गई हैं। रामबाई ने दिसंबर में राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वीं की परीक्षा दी थी। ओपन बोर्ड उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है जो कई साल पहले अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं और बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं। इसके तहत रामबाई ने भी 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी। परिणाम आ गया है और रामबाई विज्ञान में एक नंबर के साथ फेल हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रामबाई का कहना है कि उन्हें एक विषय में पास होने के लिए आवश्यक संख्या से एक नंबर कम मिला है, सरकार की तरफ से पांच नंबर ग्रेस देने का प्रावधान है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे फिर से परीक्षा देंगी। खास बात यह है कि आगे की पढ़ाई के लिए विधायक रामबाई परिहार की बेटी ने उनका हौसला बढ़ाया और उनकी पढ़ाई शुरू करवाई। उनकी बेटी ही उन्हें पढा रही थी. रामबाई ने परीक्षा फॉर्म भरते वक्त कहा था कि उनकी बेटी ही उनकी शिक्षक है। 14 से 29 दिसंबर तक चली मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा में वे शामिल हुईं थी। हालांकि रिजल्ट आने के बाद रामबाई सिंह परिहार एक विषय में फेल हो गई।