ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के एण्डोरी निवासी एक फौजी के घर से कल रात्रि को अज्ञात चोर पीछे की दीवार से घर में दाखिल होकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व दो बंदूकों व 50 कारतूसों के साथ ही लाखों का माल ले गए।
भिण्ड जिले के एण्डोरी निवासी भूपेन्द्र सिंह तोमर जो आर्मी में है। जो 12 जून को अपने छोटे भाई अनिरुद सिंह का इलाज कराने ग्वालियर गए थे। घर में उसके बुजुर्ग माता-पिता ही थे। रात्रि को माता-पिता मवेशी की रखवाली के लिए घर के बाहर ही सो गए। कल रात्रि को चोर घर के पिछवाडे से घर में दाखिल हुए और कमरों का ताला तोडकर उसमें रखे सोने-चोदी के जेवरात, दो लायसेंसी बंदूक, 50 जिन्दा कारतूस व 25 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए। चोरी गए माल की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि फौजी भूपेन्द्र सिंह के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है चोरी का पता लगाने के लिए कई पुराने चोरों से पूछताछ की जा रही है। चोरों को पकड लिया जाएगा।