ग्वालियर। राशन की दुकानों से गरीबों को वितरित किया जाने वाला कैरोसिन कालाबाजारी के लिए जाते हुए कलेक्टर मधुकर आग्नेय न ेल देर शाम को स्वयं जप्त किया है। 8 हजार 700 लीटर कैरोसिन जो अटेर लीड का था और भिण्ड लीड पर रखा हुआ था जहां से वह कालाबाजारी के लिए जा रहा था।
भिण्ड एसडीएम बीबी अग्निहोत्री ने बताया कि कलेक्टर को सूचना मिली थी कि पीडीएस का कैरोसिन कालाबाजारी में बिकने के लिए जा रहा है। कलेक्टर ने स्वयं अटेर रोड स्थित नारायणी बेयर हाउस पर छापा मारा तो मौके पर एक बुलेरो गाडी व कैरासिन के ड्रम रखे मिले। उक्त कैरोसिन अटेर लीड का था जो भिण्ड लीड पर रखा मिला। जब कलेक्टर ने मौके पर मिले लोगों द्वारा कोई जबाव नहीं दिया तो वह कैरोसिन जप्त किया गया।
एसडीएम अग्निहोत्री ने बताया कि कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने भिण्ड लीड पर छापा मारकर अटेर लीड का 8 हजार 700 लीटर कैरासिन पकडा है। उक्त कैरोसिन को जप्त किया जाकर भिण्ड लीड के सुपुर्दगी में दे दिया गया है। मौके पर खडी बुलेरो गाडी भी जप्त कर पुलिस को सौंप दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।