फलदान में दामाद की गोली से ससुर की मौत

ग्वालियर। भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा में कल देर रात्रि को शादी के फलदान समारोह में हर्ष फायर के दौरान दामाद के द्वारा चलाई गई गोली से ससुर को गोली लग जाने से मौत हो गई। हंसीखुशी मा माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। घटना के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि मदनपुरा निवासी नेकसिंह राजपूत के पुत्र का कल फलदान था। फलदान का कार्यक्रम हंसी खुशी के माहौल में चल रहा था। फलदान कार्यक्रम में शामिल होने दतिया जिले के खितेना निवासी जयसिंह राजपूत 58 वर्ष व उनका दामाद बेतालसिंह भी आया था। तभी बेताल सिंह ने अपनी जेब से कट्टा निकाल कर खुशी में गोली चलाई जो उसके ही ससुर जयसिंह के लग जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बेतालसिंह मौके से भाग गया। अमायन थाना पुलिस ने दामाद बेतालसिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि भिण्ड जिले में शादी समारोह, जन्म दिन, जुलूस, हारजीत की खुशी व अन्य कार्यक्रमों में गोलियां चलाना एक फैशन सा है। जिसमें प्रतिवर्ष कई लोगों व मासूम बच्चों की जानें, जाने से पिछले माह भिण्ड कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मधुकर आग्नेय ने सार्वजनिक स्थानों पर बंदूक ले जाने व किसी भी समारोह में हथियार लेकर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लगा दी थी। इसके बाद भी लोगों की मानसिकता पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। धारा 144 लगी होने के बावजूद भी लोग हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे है। और उनका उपयोग भी करने से कोई परहेज नहीं कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *