भोपाल|  मंत्री भार्गव के सागर आगमन पर प्रोटोकॉल का पालन न करने के मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव ने सागर ईई हरिशंकर जायसवाल और अनुविभागीय अधिकारी जेएम तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है| निलंबन अवधि में दोनों अधिकारियों को मुख्यालय भोपाल में अटैच किया गया है| कलेक्टर के प्रतिवेदन पर यह कार्रवाई की गई है|

दरअसल, 25 जनवरी सोमवार को गणतंतत्र दिवस (Republic day) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) गढ़ाकोटा से सागर पहुंचे थे। अपने सागर पहुंचने के कार्यक्रम के बारे में मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) के पीए(P.A) द्वारा अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। जब रात 10:00 बजे गोपाल भार्गव सागर सर्किट हाउस (Circuit House) पहुंचे तो वहां प्रोटोकॉल (Protocol) के हिसाब से मंत्री का स्वागत करने के लिए एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था। लगभग 1 घंटे तक जब कोई भी अधिकारी गोपाल भार्गव से मिलने नहीं पहुंचा तो वह नाराज होकर अपने गृह नगर गढ़ाकोटा के लिए निकल गए।

कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कार्रवाई
इस मामले में सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने गणतंत्र दिवस के दिन ही दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि मंत्रीजी का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, प्रोटोकॉल के अनुसार विभाग के अधिकारियों को उनकी आगवानी के लिए उपस्थित होना था, लेकिन सर्किट हाउस में मंत्री के आगमन पर विभागीय अधिकारी उपस्थित नहीं थे, जो कि राज्य शासन के सत्कार नियम के विपरीत है| कलेक्टर द्वारा दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी करने के बाद कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव को भी लिखा गया था| कलेक्टर के प्रतिवेदन पर प्रमुख सचिव ने तुरंत प्रभाव से दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *