ग्वालियर। दतिया जिले के भाण्डेर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर से एक साल पहले गांव के ही युवक एक नाबालिंग युवती का अपहरण कर ले गए और एक साल तक उसे कई शहरों में ले जाकर कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गैंगरेप किया। जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे गांव के बाहर छोडकर भाग गए।
भिण्ड जिले की सीमा से लगा दतिया जिले के भाण्डेर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर निवासी एक 16 वर्षीय लडकी को एक साल पहले 27 मई 2014 को शाम को घर से बाहर शौच के लिए गई थी तभी गांव के ही चन्द्रभान कुशवाह 20 वर्ष, हल्के कुशवाह 19 वर्ष, प्रकाश कुशवाह 26 वर्ष उसका अपहरण कर ले गए। इनके दो दोस्त देवेन्द्र ढीमर व सोनू भी आ गए। पांचों ने उसके साथ कुकर्म किया। सभी आरोपी लडकी को दिल्ली, झांसी, कानपुर ले गए। और सभी उसका देह शोषण करते रहे। इसी बीच लडकी को गर्भ ठहर गया। इन लोगों ने युवती का गर्भपात कराने का काफी प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो लडकी को उसके गांव सिकंदरपुर छोडकर फरार हो गए। युवती को 8 माह का गर्भ है।
पीडित युवती का कहना है कि इन लोगों ने एक साल तक उसका देह शोषण कर उसे यातनायें दी है। जन्म लेने वाले बच्चे को किसका नाम दूंगी अभी से उसे ये डर सता रहा है। युवती का कहना है कि उसकी ये हालत करने वालों को फांसी की सजा हो।
पांचों आरोपियों के खिलाफ अपहरण व कुकर्म का अपराध दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *