भोपाल ! केंद्रीय इस्पात और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक साल के कार्यकाल में महंगाई दर में गिरावट आई है और सरकार ने देश के हित में तेजी से निर्णय लिए हैं। श्री तोमर ने आज यहां केन्द्र सरकार के एक साल के कार्यकाल में हासिल उपलब्धियों का ब्यौरा पत्रकारों को दिया। उन्होंने कहा, कि पिछले एक साल में महंगाई दर 10 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत आ गई है और देश की विकास दर में भी इजाफा हुआ है। एक साल पहले यह दर 5 प्रतिशत पर थी वह आज 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने कालाधन वापस लाने के प्रयास तेज कर दिए थे और कैबिनेट की पहली ही बैठक में विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने का फैसला ले लिया था। कालेधन पर एक विधेयक भी लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है।
उन्होंने कहा पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कालेधन की बात (मुहिम) शुरू की थी, जिसे हमारी सरकार ने आगे बढ़ाया है। सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिससे उसकी विश्सनीयता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि एक साल में और आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और राज्यों के विवेकाधिकार को समाप्त किया गया है, केंद्र-राज्य संबंध बेहतर हुए हैं। श्री तोमर ने मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को देश में बदलाव लाने वाला काल बताया और कहा इस दौरान विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। किसान, मजदूर सहित सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं को अमली जामा पहनाया है।
कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती केंद्र सरकार के शासनकाल में हुए कोयला घोटाले और स्पेक्ट्रम घोटाले की चर्चा करते हुए तोमर ने कहा कि कोयला में सीएजी ने एक करोड़ 76 लाख करोड़ के घोटाले का अनुमान लगाया था, मगर इससे ज्यादा राशि तो 20 खदानों की नीलामी से ही आ गई है। यही हाल स्पेक्ट्रम का रहा। उन्होंने कहा कि गड़बडिय़ों को रोकने के लिए कोयला खदानों की ई-नीलामी की जा रही है। केंद्र सरकार का मानना है कि देश की प्रगति के लिए राज्यों की प्रगति जरूरी है, इसीलिए राजस्व में राज्यों का हिस्सा बढ़ाया गया है। इतना ही नहीं, 14वें वित्त आयोग की सिफारिश पर राज्यों को मिलने वाले हिस्से को 32 से 42 प्रतिशत किया गया है। श्री तोमर ने इस्पात के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि सेल के उत्पादन में इजाफा किए जाने के साथ इस्पात के क्षेत्र में शोध कार्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
अवैध खनन पर होगी 5 साल की जेल
श्री तोमर ने बताया, कि खनिज आवंटन को लेकर केन्द्र सरकार की नई नीति से राज्यों को फायदा होगा। अब खनिज आवंटन को लेकर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही है और अवैध खनन रोकने के लिए ही सख्त प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया, कि अवैध खनन पर अब 5 साल की सजा होगी। जुर्माने के मानदण्डों को भी बदला गया है। मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि प्रदेश में अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। यही वजह है, कि उसकी प्रतिक्रिया के फलस्वरूप कुछ जगह हमले की घटनाएं हुई हैं।
राम मंदिर के प्रति प्रतिबद्ध
श्री तोमर ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर विहिप और भाजपा सांसदों द्वारा दिए गए बयानों पर कहा, कि राम मंदिर मामले में पार्टी का रुख बिलकुल स्पष्ट है। अयोध्या में मंदिर बनाने के प्रति भाजपा पूरी तरह प्रतिबद्ध है। फिलहाल मामला अदालत में है। लेकिन पार्टी का रुख राम मंदिर के पक्ष में है। पहले भी था, अभी भी और आगे भी रहेगा।