भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेश के 25 लाख लोगों की वर्चुअली मौजूदगी में पंख अभियान शुरू किया। इस अभियान के जरिये बालिकाओं की उड़ान को पंख देने सरकार द्वारा कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कन्या पूजन के साथ शुरू हुए ‘पंख अभियान’ कार्यक्रम को सीएम चौहान ने बेटियों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक विकास में सहयोग देने वाला अभियान बताया है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने 501 आंगनवाडी केन्द्र और 12 वन स्टाप सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया। लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि भी अंतरित की। उन्होंने शौर्या दल की दो बालिकाओं, वनस्टाप सेंटर की एक महिला और एक प्रशासक तथा दो लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद भी किया।

पंख अभियान अंग्रेजी के पीएएनकेएच से मिलकर बना है जिसमें पी-प्रोटेक्शन यानी संरक्षण, ए- अवेयरनेस यानी जागरुकता, एन-न्यूट्रीशन यानी पोषण, के-नालेज यानी जानकारी, एच-हेल्थ-हाईजीन यानी स्वास्थ्य और स्वच्छता को आधार बनाया गया है। इसी थीम पर संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

अभियान के तहत शिक्षा, सामाजिक कल्याण, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके तहत डाटाबेस तैयार कर उनके विकास की मॉनीटरिंग की जाएगी। पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किशोरियों को उनकी रुचि अनुसार आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कहा है कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ जनप्रतिनिधियों और समाज को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। बेटियों की प्रसन्नता और उनके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि हर मध्यप्रदेश वासी की ड्यूटी है। मैंने सबको ओवर रूल कर दादागिरी से कहा था कि लाडली लक्ष्मी योजना तो चलेगी और इसका लाभ बेटियों को मिलने लगा है। सरकार बेटियों की आन-बान,शान के लिए हर संभव काम कर रही है। पंख अभियान उनके सपनों को उड़ान देने का काम करेगा। जिन्हें हमने वर्ष 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाया है, गोद में खिलाया है वे बेटियां आज बड़ी हो गई हैं। उन्हें ऐसे देख मन को अत्यंत सुकून मिलता है।

लाडली लक्ष्मी बनी 26099 बालिकाओं को 26 करोड़ की छात्रवृत्ति सिंगल क्लिक के जरिये दी। सीएम चौहान ने पंख पुस्तक का विमोचन भी इस मौके पर किया। इसके पहले प्रमुख सचिव महिला और बाल विकास ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की 97 हजार आंगनबाड़ी, 453 परियोजना कार्यालय और सभी जिला कार्यालय व स्वसहायता समूह इस कार्यक्रम में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को लेकर मानसिकता में बदलाव की जरूरत है जिसके लिए पंख अभियान के जरिये समाज में सुधार के लिए काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *