भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 291 नए मामले सामने आने के साथ ही छह नए मरीजों की मृत्यु हो गयी है। वर्तमान में 4310 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 24,591 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 291 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ संक्रमण की दर घटकर 1.1 प्रतिशत रह गयी है, जो कल की तुलना में कम है। 

प्रदेश में अब तक 2,53,405 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं छह नए लोगों की मौत हो जाने के बाद अब तक 3786 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। इसी प्रकार 454 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 2,45,309 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 4310 रह गयी, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

इसी बीच राजधानी भोपाल में आज भी कोरोना के सबसे अधिक 86 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,018 तक पहुंच गयी, जिसमें से 40,370 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद 1045 एक्टिव मरीज हैं। यहां अब तक 603 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। इसके अलावा इंदौर में 36 नए मामले सामने आए। 

वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 57,265 तक पहुंच गयी है, जिसमें से 55,143 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद 1198 एक्टिव मरीज हैं। इसी प्रकार जबलपुर में 21 नए मामले सामने आए। वहीं ग्वालियर में नए मरीजों की संख्या 4 रही। इसके अलावा बैतूल में 16, सागर में 8, रीवा में 7, होशंगाबाद में 8, सीहोर में 8, धार में 9 सहित अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं। मुरैना, अनूपपुर, सीधी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगरमालवा जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *