ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा का कहना है कि उनकी प्राथमिकताएं सभी नागरिकों को सडक़ पानी , बिजली एवं स्वच्छता प्रदान कराना है। उन्होंने यह भी जोडा कि उनकी प्राथमिकताओं में स्वच्छता सर्वेक्षण में महानगर को अब्बल लाने का प्रयास रहेगा। 

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू होते हुये जहां पत्रकारों से उनके सुझाव मांगे । आयुक्त वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास हर हाल में जहां महानगर को संवारना है वहीं सभी के सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी मशीनरी के सहारे तब तक सफलता नहीं पा पाता जब तक उसे समाज के हर वर्ग का सहयोग ना मिले। उन्होने कहा कि वह जनता के सुझाव लेकर उसके अनुसार भी काम करेंगे। उन्होने कहा कि ग्वालियर महानगर सभी का है और हम सबका प्रयास होना चाहिये कि हम इसे स्वच्छ रखें। निगमायुक्त वर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा चलाई जा रही कई तरह की योजनाओं के दूरगामी और अच्छे परिणाम सामने आयेंगे जिसका लाभ महानगर वासियों को मिलेगा। वर्मा ने बाया कि उनकी प्राथमिकताओं में फोकस जहां स्वच्छता है। वहीं स्वच्छता के लिये जो वाहन लगे हैं उनमें जो कमियां है उन्हें दूर कराना है वहीं नये वाहनों को भी क्रय कर उनसे शहर का कचरा निष्पादन कराना है।

निगमायुक्त वर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण २०२० में प्रदेश में ग्वालियर को तीसरा स्थान मिला था। अब उनका प्रयास ग्वालियर को अब्बल स्थान पर लाना है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब सभी का सहयोग उसमें मिले। वर्मा ने बताया कि सफाई व्यवस्था का असर अब दिखने लगा है और जल्द ही जो कमियां है उन्हें भी दूर कर लिया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकारों ने ग्वाला नगर , हाकर्स जोन सहित संपत्ति कर को बढाने जैसे अनेक सुझाव दिये। इतना ही नहीं निगम में सफाई कर्मियों के रिश्तेदारों सफाई दरोगाओं द्वारा बीच में वेतन कटौती को दूर करने जैसे सुझाव भी दिये।

इस पर निगमायुक्त ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी हाथ ठेले आदि को हाकर्स जोन में पहुंचाया जाये जिसके लिये वह हाकर्स जोन मे बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की पहल कर रहे हैं। वहीं उनका प्रयास होगा कि जो डेयरियां शहर में संचालित हैं उन्हें कैसे ग्वाला नगर से पहले विस्थापित किया जाये उनका प्रयास होगा। निगमायुक्त वर्मा ने कहा कि शहर आपका है और हर नागरिक को जिम्मेदार बनकर यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये तभी हमारा शहर स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर निगम के पीआरओ मधु शोलापुरकर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *