ग्वालियर। भिण्ड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरापुरा में अपनी मॉं के प्रेमी की उसके पुत्र ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी, और शव को गांव के ही कुए में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरतार कर लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चन्द्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम हमीरापुरा निवासी रामचरण की शादी उत्तीप्रदेश के कानपुर निवासी सरोज के साथ हुई थी। सरोज के गांव के ही फरार डकैत रामजीवन शर्मा के रिश्ते बन गए तो सरोज अपने पति व बच्चों को छोडकर डकैत रामजीवन शर्मा के साथ ही गिरोह में जाकर रहने लगी। डकैत रामजीवन के मारे जाने के बाद वह अपने पति रामचरण के पास लौट आई। एक वर्ष पूर्व रामचरण की मौत के बाद सरोज गांव छोडकर रिदौली गांव में जाकर मृतक डकैत रामजीवन शर्मा के सगे भाई मंगल के साथ रहने लगी। ये बात सरोज के पुत्र छोटे को अच्छी नहीं लगी। छोटे काफी दिन से मॉं के चरित्र को लेकर परेशान था। 2 जून को छोटे शर्मा अपने एक साथी रणवीर भदौरिया ग्राम रिदौली गये जहां उसने मंगल 50 वर्ष को शराब पिलाई और कुल्हाडी से उसके ऊपर कई बार किए उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर शव चंबल नदी में फेंकने गए लेकिन वहां गांव वालों द्वारा देख लिए जाने के कारण मंगल को गांव वापस हमीरापुरा लाए जहां एक कुए में उसका शव फेंक दिया।
सुरपुरा पुलिस ने कुए से शव बरामद कर हत्यारोपी छोटे शर्मा व उसके साथी रणवीर भ्रदौरिया को गिरतार कर लिया है।