भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का आईजी और एसपी ने पिछले 18 दिनों में कितना पालन करवाया है, इसकी रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगी है। यह रिपोर्ट सभी जोनल आईजी और पुलिस अधीक्षकों को शुक्रवार तक जीएडी को अनिवार्य रूप से भेजना होगी। यह आदेश मिलने के बाद कई जिलों में सीएम के निर्देशों के पालन में कार्रवाई तेज हो गई है। जीएडी ने सभी जोनल आईजी और एसपी को आदेश दिए हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 जनवरी को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून व्यवस्था को लेकर जो निर्देश दिए थे, उस पर कितना पालन किया इसकी रिपोर्ट मांगी है।
इस आदेश में यह भी पूछा गया है कि चिटफंड कंपनियों की प्रापर्टी की नीलामी कर कितने लोगों के पैसे वापस करवाए गए। अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कितनी कार्यवाही की गई। इससे कितना अवैध उत्खनन रोका गया। इस कार्यवाही में कितने वाहन अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों से जब्त किए गए।